‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’

5.0
Rated 5.0 out of 5
5.0 out of 5 stars (based on 2 reviews)
Excellent100%
Very good0%
Average0%
Poor0%
Terrible0%

Varified User Reviews

“Highly recomended” Yoga class, lecture, food and hosts

Rated 5.0 out of 5
सितम्बर 26, 2022

It was really a very good experience. I am beyond grateful to have completed this journey with you. Mr Gagan Sir is very patient and extremely professional. Thank you for sharing your in-depth knowledge with us. Taking this course has given me a holistic view on yoga and it helps me to build a very solid foundation. It also left me as a more confident.

I highly recommend this session to everyone

Avatar for Pradeep Sahu
Pradeep Sahu

Wonderful family experience

Rated 5.0 out of 5
सितम्बर 26, 2022

My experience with Mr. Gagan Singh felt very gentle, supportive and guided. Mr. Gagan led me step by step back in my timeline through a deep meditative and focused state. While he guided me through the process, it was a positive accomplishment that it was me who had the insight and saw what was going on in one past life and how it relates to my current challenges. I felt guided and safe to explore my inner world and access my subconsciousness. Mr. Gagan Singh Thakur took me to my past life in a very good way so that I could know the connection between my past life and this life. After doing this Past Life Regression Therapy, I was able to better understand the circumstances of my present life and also got answers to some unresolved questions. I think that every one should do this past life regression therapy once in their life. Many thanks to Vivekananda Yoga Math family and specially Gagan Singh Thakur.

Avatar for Marlena Butz
Marlena Butz

Rate Us

क्या है ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ ?

विवेकानंद योग मठ द्वारा
क्या किसी से पहली बार मिलने पर आपको लगा हो जैसे आप उनसे पहले मिल चुके है? कोई जगह जहाँ आपको लगा हो आप पहले भी आ चुके है? क्यूँ एक के बाद एक परेशानियाँ आती ही जा रही हैं? कोई व्यक्ति या जगह बार बार सपनों आती हो? या कोई घटना जो लगे की पहले भी हो चुकी है?
सनातन धर्म के आलावा भी कई धर्मो में ऐसी मान्यता है की आत्मा अमर है इस जीवन से पहले ये कई जीवन जी चुकी है तथा ये प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती और मोक्ष की प्राप्ति तभी संभव है जब हम अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त कर लेते है या पिछले जन्मो में जाने अनजाने किये अपने कर्मो ऋण चूका नहीं देते। महात्मा बुद्ध और तीर्थंकर महावीर ने तो इस पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपी को ही "जाति स्मरण ध्यान" कहा है।

‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ का आधार

पुनर्जन्म:- श्री कृष्ण ने भगवद्गीता में अर्जुन से कहा था:

बासांसि जीर्णानि यथा विहाय नवानि गृहह्णाति नरोऽपराणि।

तथा शरीराणि विहाय जीर्णा न्यन्यानि संयाति नवानि देही ॥ 

भावार्थ:- जिस तरह मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्यागकर दूसरे नए वस्त्रों को धारण करता है, वैसे ही जीवात्मा पुराने शरीरों को त्यागकर दूसरे नए शरीरों को प्राप्त होता है। Past Life Regression Therapy मूलतः पुनर्जन्म पर आधारित है और पुनर्जन्म, कर्म की अवधारणा से निकटता से जुड़ा हुआ है जो की कारण और प्रभाव (Cause & Effect) से संबंधित एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है "जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे "अर्थात एक व्यक्ति द्वारा जाने अनजाने किये गए अच्छे - बुरे कर्मो का निर्धारित फल उसे भोगना ही होता है अगर किसी ने बुरे कर्म किये है तो उस कर्म का ऋण चुकान के लिए या अगर किसी व्यक्ति से कोई कार्य अधूरा रह गया है तब भी उस कार्य को पूरा करने हेतु उस व्यक्ति का पुनर्जन्म होता है।
आपने देखा होगा किसी बच्चे का जन्म किसी बहुत बड़े परिवार में होता है जहां जन्म से ही उसके पास सारे सुख सुविधा के संसाधन होते हैं और कभी ऐसे गरीब परिवारों में भी बच्चों का जन्म होता है जहां उन्हें जन्म से ही अभावों में जीवन को जीना पड़ता है अभी तो इन बच्चों का केवल जन्म हुआ है इन्होंने कर्म तो अभी किए ही नहीं लेकिन जन्म के साथ ही किसी को इतनी अच्छी व्यवस्था और किसी को इतनी बुरी व्यवस्था कैसे मिल रही है अगर ऐसा ना होता तो सभी बच्चे एक जैसे परिवारों में जन्म लेते लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इन सब के पीछे है उनके पिछले जन्मों के कर्म जिसका परिणाम वह इस वर्तमान जीवन में अच्छे और बुरे अनुभवों के रूप में देखते हैं, आपने भगवान श्री रामचंद्र की कहानी तो सुनी ही होगी कि उन्हें 14 वर्ष का वनवास हुआ था,
1 दिन पहले भगवान राम को पता चला था कि कल सुबह चक्रवर्ती सम्राट का उनका राज्य अभिषेक होना है लेकिन सुबह आने पर उन्हें पता चला कि अब राज्य अभिषेक नहीं होना बल्कि अब उन्हें 14 वर्ष के लिए बनवास के लिए जाना है इसको सुनकर भी भगवान राम विचलित नहीं हुए क्योंकि जानते थे कि ऐसा क्यों हो रहा है और बड़े प्रसन्नता के साथ उन्होंने वनवास जाना तय किया, गीता में भगवान कृष्ण अर्जुन से कह रहे हैं कि तुम अपने सारे पिछले जन्म भूल चुके हो लेकिन मुझे अपने सारे जन्म याद है इसीलिए भगवान कृष्ण युद्ध के मैदान पर खड़े हैं और उनके चेहरे पर एक अद्भुत प्रसन्नता है
इन सभी उदाहरणों का मतलब है हम अपने पिछले जन्म में जाकर जब अपने आप को देख लेते हैं तो हमारे जीवन से सारा दुख चला जाता है और पिछले जीवन में जो गलतियां हम करते आए हैं उन गलतियों का पैटर्न अपने अवचेतन मन से बदलकर हम अपने इस वर्तमान जीवन को बहुत ही आनंद से भर लेते हैं यह सब कुछ संभव है पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपी के द्वारा इसीलिए हम सभी को एक बार अपने जीवन में यह पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपी अवश्य करना चाहिए।।

क्यों ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ लोगों ध्यान आकर्षित कर रही है?

Past Life Regression Therapy की मदद से हम ये जान पाते है की हमारे इस दुनिया में आने का मकसद क्या है पिछले जन्म में की गई गलतियों के बारे में पता कर उन्हें वास्तविक जीवन में न दोहरा कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है वास्तविक जीवन में चल रही परेशानियों के कारण का पता लगाया जा सकता है किसी प्रकार का कोई डर, गम या दिल पर कोई बोझ है तो Past Life Regression Therapy की मदद से इन परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।

पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरपी के लाभ

वर्तमान समय में हर इंसान किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है अगर आपको कोई भी परेशानी चाहे वो शारीरिक, मानसिक, सामाजिक या पारिवारिक कुछ भी हो सकती है और आपने ज्योतिष, पंडित, पूजा -पाठ सब करके देख लिया हो फिर भी कोई हल समझ नहीं आ रहा हो तो आप एक बार विवेकानंद योग मठ द्वारा संचालित Past Life Regression Therapy कर सकते है शायद आपकी समस्याओं हल आपके पिछले जन्म में मिल जाये।
About The Program

Past life Regression Therapy

कार्यक्रम प्रशिक्षक

Founder Vivekanand Yog Math &
International Yoga Teacher

President Of Vivekanand Yoga & Naturopathy Wellness Society

Heading, Department Of Yogic Science (HOD) at Swami Vivekanand University

Master of Yogic Science from Dr. Hari Singh Gour Central University, Sagar (M.P.) India.

First-Aid Training Certificate of Indian Red Cross Society

  • Yoga Trainer for Bollywood Artists
  • Yoga Trainer for Indian Army Personnel
  • Yoga Trainer for Indian National Cadet Core
  • Yoga Trainer for Home Guard (Force)

Mr. Gagan Thakur is one of the best past life Regression Therapist & hypnosis expert in india. He is the founder of “Vivekanand Yoga & Naturopathy Wellness Society” & Vivekananda Yog Math, which is one of the prestigious yoga ashrams in central India. Mr. Gagan Singh has given Yoga training to thousands of people from Bollywood, the Army, Home Guards, and the Corporate world.

वे स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर (म.प्र.) में योग विज्ञान विभाग (H.O.D.) के प्रमुख हैं और उन्होंने अपने करियर में कई योग वर्कशॉप और अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ के माध्यम से श्री गगन सिंग लोगों को उनके जीवन का अर्थ खोजने में मदद करते हैं, मौजूदा समस्याओं का समाधान जो उनके पिछले जीवन से संबंधित हो सकते हैं,
अगर आपको ऊंचाई, अंधेरे, पानी से डरने, हवाई जहाज में बैठने या कार चलाने जैसी या अन्य किसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इसके पीछे के कारणों को ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ के माध्यम से पता लगाया जा सकता है।

Requirements

पूर्व पंजीकरण आवश्यक है।

कृपया 2 बेडशीट और एक छोटा तकिया (यदि आपको इसकी आवश्यकता हो) लाएं।

Critically ill persons and children under 6 years of age is not permitted.

रजिस्ट्रेशन

Please Upload The Payment Reciepts 

फेसबुक
ट्विटर
लिंक्डइन